Lok Sabha Election 2024: अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने कहा कि उनकी पार्टी एमएनएम ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली DMK के साथ गठबंधन किया है. अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने 9 मार्च को चेन्नई में यह ऐलान किया.
समझौते के मुताबिक कमल हासन की पार्टी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की 39 सीटों और पुडुचेरी में डीएमके को समर्थन देगी. बदले में DMK ने 2025 के राज्यसभा चुनावों के लिए कमल हासन की पार्टी को एक सीट देने का फैसला किया है.
कमल हासन ने समझौता करने के बाद कहा कि उन्होंने गठबंधन में शामिल होने का कदम किसी पद के लिए नहीं, बल्कि देश की खातिर उठाया. उन्होंने गठबंधन को अपनी पार्टी का पूर्ण समर्थन दिया.
बता दें कि हासन ने 2018 में अपनी पार्टी का गठन किया था. उन्होंने उस समय घोषणा की थी कि इसका मुद्दों पर 'मध्यमार्गी' दृष्टिकोण होगा. पार्टी ने 2019 का लोकसभा चुनाव और 2021 का विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ा, लेकिन चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा और दोनों मौकों पर DMK के नेतृत्व वाला गठबंधन विजयी हुआ.