Lok Sabha Election: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Mourya) की बेटी संघमित्रा मौर्य (Sanghamitra Maurya) ने अपने अगले चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. संघमित्रा ने कहा है कि वो बीजेपी (BJP) की टिकट पर बदायूं से अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने श्रीरामचरितमानस पर अपने पिता के विवादित बयान से भी किनारा कर लिया है. उन्हेंने कहा कि वो आगामी लोकसभा चुनाव पर ध्यान दे रही हैं.
'सारी चीजें स्पष्ट हो चुकी हैं, इस पर इतना बवाल क्यों हो रहा है?
संघमित्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'सारी चीजें स्पष्ट हो चुकी हैं, इस पर इतना बवाल क्यों हो रहा है? खत्म करिए अब इस मामले को.' गौरतलब है कि साल 2019 में संघमित्रा मौर्य बदायूं से लोकसभा की सांसद चुनी गयीं. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अखिलेश यादव के चचेरे भाई और बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को हराया था.