जम्मू कश्मीर के क्षेत्रीय पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपनी पार्टी के दो उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं.जिनमें से एक नाम जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला का है.उमर अब्दुल्ला ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में केंद्र सरकार को जमकर घेरा. उमर ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है, बल्कि इन उम्मीदवारों के पीछे की शक्तियों के खिलाफ है, केंद्र सरकार बारामूला में सभी शक्तियों का इस्तेमाल कर रही है और मैंने बारामूला से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. परिवारवाद पर पीएम के आरोपों का जवाब देते हुए उमर ने कहा, भाजपा राजनीति में परिवारों के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन परिवारों के खिलाफ है जो भाजपा का विरोध कर रहे हैं. भाजपा परिवारवाद से भरी हुई है.
आगे उमर ने कहा कि अगर भाजपा के विकास के दावे मजबूत थे तो उन्हें अपने उम्मीदवार उतारने चाहिए थे, प्रॉक्सी उम्मीदवारों के जरिए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था.भाजपा को चुनौती देते हुए उमर ने कहा कि वे चुनाव लड़ेंगे, मैं शर्त लगाता हूं कि उनकी जमानत जब्त हो जाएगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति बंद कर दूंगा.
आगे केंद्र सरकार पर फिर से निशाना साधते हुए कहा कि आज हम आपातकाल के दौर में जी रहे हैं. इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था. आज हालात बदतर हैं, हम इसे आपातकाल नहीं कह सकते. लोकतंत्र इंदिरा गांधी के समय से ज्यादा खतरे में है. तब किसी विपक्षी नेता को गिरफ्तार नहीं किया गया, लेकिन अब हर विरोधी को जेल भेजा जा रहा है.
ये भी देखें: Rameshwaram Cafe Blast के आरोपियों को हमने 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया- ममता बनर्जी