कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी द्वारा राजस्थान के चुरू में रैली के संबोधन में आर्टिकल 370 का जिक्र करने की आलोचना की. खरगे ने कहा, 'यहां पर किसान परेशान हैं, हजारों लोग सुसाइड कर रहे हैं. इन मुद्दों को नजरअंदाज करते हुए पीएम कह रहे हैं कि मैंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया है.'
खरगे ने पीएम की इस टिप्पणी को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि 'राजस्थान में कश्मीर के इन बातों का क्या काम है, जो पीएम मोदी बोल रहे हैं. ये बात कश्मीर में बोलनी चाहिए.'
खरगे के इस बयान पर पीएम मोदी ने नवादा में संबोधन के दौरान पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'क्या जम्मू-कश्मीर हमारा नहीं है? कांग्रेस के अध्यक्ष कह रहे हैं कि भारत के उस हिस्से का यहां क्या लेना-देना है. वे (विपक्ष) 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग की भाषा बोलते हैं.'
पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने के लिए भी कांग्रेस की आलोचना की.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 'कैसा लगा कांग्रेस का मेनिफेस्टो ?' , Rahul Gandhi ने VIDEO जारी कर मांगे सुझाव