Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की चुनौती से निपटने के लिए बीजेपी ने संदेशखाली (Sandeshkhali) के मुद्दे को और हवा देने की रणनीति बनाई है. बीजेपी ने हिंसा के पीड़ितों में से एक को लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है.
बीजेपी की पांचवीं लिस्ट के मुताबिक संदेशखाली के पीड़ितों में से एक रेखा पात्रा पश्चिम बंगाल के बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. यहां से टीएमसी ने बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के प्रमुख मुस्लिम चेहरों में से एक माने जाने वाले और नुसरत जहां की जगह लेने वाले हाजी नुरुल इस्लाम को मैदान में उतारा है.
बता दें कि बीजेपी बीते काफी वक्त से बंगाल में अपनी मजबूत करने में जुटी है. बीजेपी नेता लगातार ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर रहते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी के इस दांव का ममता बनर्जी कैसे जवाब देती हैं.
Lok Sabha Polls: कंगना रनौत को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार, हिमाचल प्रदेश के मंडी से मिला टिकट