उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा.
अपनी प्रेस कांफ्रेंस में AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "2024 का चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है. ये भारत के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है.
आगे संजय सिंह ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को बचाने का चुनाव है.समाज के वंचित पिछड़े और शोषित लोगों के अधिकार छीने जा रहे हैं, नौजवानों को बेरोजगारी के दलदल में ढकेला जा रहा है, लोगों को महंगाई की चपेट में लिया जा रहा है ये उससे बचाने का चुनाव है.
ये चुनाव एक तानाशाह हुकूमत के खिलाफ लोगों को लामबंद करने का भी चुनाव है."आपको बता दें कि लखनऊ में हो रही इंडिया गठबंधन की बैठक में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के साथ
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे.
ये भी देखें: उमर अब्दुल्ला का निशाना, 'बीजेपी में दम है तो अपने कैंडिडेट मैदान में उतारे'