Lok Sabha Election Survey: केंद्र की एनडीए सरकार (NDA Goverment) को सत्ता पर काबिज हुए करीब 8 साल बीत चुके हैं. इस बीच एक निजी मीडिया चैनल ने सरकार के कामकाज लेकर देश की जनता का मूड जानने की कोशिश की है. इंडिया टुडे के लिए सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी (BJP) को 284, कांग्रेस (Congress) को 68 अन्य को 191 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 39, कांग्रेस को 22 और अन्य को 39 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है.
महंगाई केंद्र सरकार की सबसे बड़ी नाकामी?
हालांकि NDA सरकार के कामकाज को लोगों ने पसंद किया है. सर्वे के मुताबिक 67 प्रतिशत लोगों ने बहुत अच्छा बताया है. जबकि 18 प्रतिशत लोगों ने खराब बताया है. लोगों ने कोरोना से लड़ाई में जीत को मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि माना है. वहीं, सबसे बड़ी नाकामी के सवाल पर 25 प्रतिशत लोगों ने महंगाई को बताया है. बेरोजगारी को 17%, कोविड-19 से निपटना 8%, आर्थिक विकास को 6% लोगों ने बताया है.