Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) रविवार को एनडीए (NDA) में शामिल हो गई. राजभर ने राजधानी दिल्ली में बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात कर गठबंधन का ऐलान किया.
अमित शाह ने मुलाकात के बाद ट्वीट में कहा कि ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई. उन्होंने नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ.
आगे उन्होंने कहा कि राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा.
आपको बता दें कि राजभर ने उत्तर प्रदेश का पिछला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन में लड़ा था, लेकिन उम्मीद के मुताबिक सफलता न मिलने के बाद वह सपा से अलग हो गए थे. उन्होंने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था.
इसके अलावा राजभर की पार्टी ने वर्ष 2017 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ा था. सरकार बनने पर राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने गठबंधन से नाता तोड़ लिया था.