Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अब गिनती के दिन ही बचे हैं. यूपी सबसे महत्वपूर्ण राज्य है लिहाजा राज्य में समाजवादी पार्टी (एसपी) ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. एसपी ने संकेत दिए हैं कि लोकसभा चुनाव में भी पार्टी की रणनीति 2022 विधानसभा चुनाव वाली होगी. पार्टी राज्य में बीएसपी या कांग्रेस से गठजोड़ नहीं करेगी. एसपी ने 2019 का आम चुनाव बीएसपी संग लड़ा था और 5 सीटें जीती थीं लेकिन बीएसपी के खाते में 10 सीटें गई थीं.
न तो 2019 में बीएसपी से रिश्ता कामयाब रहा और न ही 2017 में कांग्रेस से गठजोड़ कोई कमाल कर सका. लोकसभा चुनाव 2019 नतीजों के कुछ ही वक्त बाद दोनों पार्टियों ने गठजोड़ तोड़ दिया था. तब अखिलेश ने कहा था कि बीएसपी अपने वोट हमें ट्रांसफर नहीं करा पाई लेकिन हमने अपना वोट पार्टी को ट्रांसफर करा दिया था.
2022 में पार्टी एसपी को आरएलडी, अपना दल कमेरावादी, महान दल से गठजोड़ का फायदा मिला था. अब एसपी इसी रणनीति पर आगे बढ़ेगी.
ये भी देखें- Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज हत्याकांड पर बोले अखिलेश, 'क्या यही रामराज्य है?'