Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी (BJP) की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में चार भोजपुरी स्टार्स- मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और पवन सिंह का नाम शामिल है.
पूर्वी दिल्ली से दो बार सांसद रहे सिंगर-एक्टर मनोज तिवारी तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. अभिनेता से नेता बने रवि किशन को फिर से गोरखपुर सीट से मैदान में उतारा गया है, जबकि आज़मगढ़ से सांसद निरहुआ भी अपनी सीट बरकरार रखने के लिए लड़ेंगे.
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार के नाम से मशहूर एक्टर-सिंगर पवन सिंह पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में 33 मौजूदा सांसदों के स्थान पर नए चेहरों को शामिल किया है.
Lok Sabha Polls: औपचारिक रूप से NDA में शामिल हुई RLD, शाह और नड्डा से मिले जयंत चौधरी