Lok Sabha Elections : विपक्षी एकता (vipakshi ekta) को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) के बयान पर अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश (congress leader Jairam ramesh) ने कहा है कि विपक्ष की एकता जरूरी है. इस एकता के लिए ही कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. हम अपनी भूमिका अच्छी तरह से समझते हैं. जयराम ने कहा कि कांग्रेस एक मात्र पार्टी है, जिसने कभी बीजेपी से समझौता नहीं किया. हमारा एक ही चेहरा है और हम BJP के सामने हैं.
Sharad Pawar: 'तीर-धनुष' के विवाद पर शिवसेना की जंग के बीच बोले NCP चीफ, कहा- बीच में नहीं पड़ना..
दरअसल पिछले दिनों CM नीतीश कुमार ने भारत जोड़ो यात्रा और विपक्ष की एकता को लेकर कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस को आगे आना चाहिए और विपक्षी एकजुटता में देरी नहीं करनी चाहिए.
नीतीश के 'विपक्षी एकता' वाले बयान पर कांग्रेस की पलटवार, कहा- कभी नहीं किया BJP से समझौता