Lok Sabha Elections: Pawan Singh ने किया इनकार...आसनसोल से Akshara Singh पर दांव लगा सकती है BJP ?

Updated : Mar 04, 2024 21:22
|
Editorji News Desk

Lok Sabha Elections 2024: लगता है भारतीय जनता पार्टी ने ठान लिया है पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से किसी भोजपुरी स्टार को ही चुनावी मैदान में उतारना है. तभी तो...सियासी हलकों में चर्चा है कि सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के मना करने के बाद BJP अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को आसनसोल लोकसभा सीट (Asansol Lok sabha seat) से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, भारतीय जनता पार्टी मे भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को लोकसभा चुनाव लड़ाने को लेकर बातचीत शुरू हो गई है. 

पवन सिंह को मिला था टिकट
बता दें कि 2 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। पहले तो पवन सिंह ने इसके लिए बीजेपी को धन्यवाद दिया. लेकिन, कुछ समय के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की बात कह सबको चौंका दिया.

पवन सिंह के खिलाफ भड़का गुस्सा
आपको बता दें कि पवन सिंह को बीजेपी की ओर से टिकट देने के बाद उनके खिलाफ आरोपों की बाढ़ आ गई थी. सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम पोस्ट सामने आने लगीं, जिनमें भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पर महिला विरोधी गीत गाने और बंगाल की महिलाओं के प्रति अश्लील नजरिया अपनाने के आरोप लगे.

TMC ने उठाए थे सवाल 
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पवन सिंह ने अपने भोजपुरी गीतों और वीडियो में बंगाल की महिलाओं के प्रति अश्लील नजरिया दिखाया है. वहीं, बीजेपी से तृणमुल में गए गायक बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पवन सिंह की उम्मीदवारी से साफ है कि बीजेपी बंगाल और यहां की महिलाओं के बारे में क्या सोचती है.

हिन्दीभाषी बहुल क्षेत्र है आसनसोल
आपको बता दें कि आसनसोल झारखंड से सटा एक कोयला खदान वाला क्षेत्र है. पश्चिम बंगाल में होने के बावजूद यहां की बहुसंख्यक आबादी हिंदीभाषी है. इस सीट पर फिलहाल शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं. इससे पहले यहां से बाबुल सुप्रियो को जीत मिली थी. ऐसे में बीजेपी एक बार फिर से स्टार पावर के जरिए आसनसोल को जीतना चाहती है.

ये भी पढ़ें: UP News: बागपत से राजकुमार और बिजनौर से चंदन चौहान होंगे RLD उम्मीदवार 

Pawan Singh

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?