Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता की कोशिश के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने अकेले चुनाव (Elections) लड़ने की बात कही है. ममता ने कहा कि TMC 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी, पार्टी का गठबंधन किसी राजनीतिक दल के साथ नहीं बल्कि जनता के साथ होगा.
ये भी पढ़ें: Sukesh Chandrashekhar: 'पैसों के लालच में वादा तोड़ा, तुम सबसे बड़े घोटालेबाज' महाठग का केजरीवाल पर आरोप
उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ हैं और अगर लोग बीजेपी को सत्ता से हटाना चाहते हैं तो वे हमें वोट देंगे. ममता का यह बयान सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस के बायरन बिस्वास की लगभग 23,000 मतों से जीत के बाद आया है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ममता के इस बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे साफ है कि टीएमसी का बीजेपी के साथ समझौता है.