Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टिकट दिया गया है. हमीरपुर से अनुराग सिंह ठाकुर, शिमला से सुरेश कुमार कश्यप, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू और इंदौर से शंकर लालवानी को उम्मीदवार बनाया गया है.
हरिद्वार से उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और करनाल से हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को टिकट दिया गया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार होंगे.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी कर्नाटक के धारवाड़ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को कैंडिडेट बनाया गया है.