Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) में सीटों का बंटवारा हो गया है. कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी 63 सीटों पर सपा और गठबंधन में शामिल अन्य दल चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया गया है.
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, "मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटों पर INDIA गठबंधन के उम्मीदवार होंगे- सपा और अन्य दलों से.''
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया सहित 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि सपा ने मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का इरादा जाहिर किया था जिसे कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है.
DRDO बना रहा 'सीक्रेट वेपन', दुर्गा-2 की ताकत से मचेगा हाहाकार, बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराएगा