Lok Sabha Election 2024: आंध्र प्रदेश के पालनाडू में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि "कल ही देश में चुनाव का बिगुल बजा है और आज मैं आप सबके बीच हूं. यहां मुझे ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का आशीर्वाद मिल रहा है. त्रिदेवों के इस आशीर्वाद से हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश और भी बड़े निर्णय लेगा. ये संयोग है कि इस बार चुनावों के परिणाम 4 जून को आने वाले हैं. पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार."
पीएम मोदी ने कहा, "हमारा NDA गठबंधन क्षेत्रीय आकांक्षाएं और राष्ट्रीय प्रगति दोनों को साथ लेकर चलता है. इस चुनाव में भाजपा के सहयोगी हमारे साथी लगातार बढ़ रहे हैं. NDA की ताकत बढ़ रही है. चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण दोनों लंबे समय से आप लोगों के हक के लिए आंध्र के विकास के लिए दिन रात आपके लिए काम करते रहे हैं."
PM मोदी ने कहा, "हमारी सरकार के पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. आंध्र प्रदेश में, एनडीए सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत लगभग 10 लाख घर दिए हैं. यहां पालनाडु में गरीबों के लिए करीब 5 हजार पक्के घर बनाए गए हैं. जल जीवन मिशन के तहत आंध्र प्रदेश में करीब एक करोड़ परिवारों को नल कनेक्शन मिल चुका है."
Lok Sabha Election से पहले पूर्व CM भूपेश बघेल की बढ़ी मुसीबत, महादेव बेटिंग ऐप मामले में FIR दर्ज