Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार अभी से तीसरे कार्यकाल की तैयारी में जुट गई है. उन्होंने दावा किया कि दो कार्यकाल में सिर्फ ट्रेलर दिखा है. असली पिक्चर तीसरे कार्यकाल में देखने को मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मेरठ की यह धरती क्रांति और क्रांति वीरों की धरती है. इस धरती पर बाबा अवघड़ धाम का आशीर्वाद है. इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं. हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है. मैं उन्हें आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."
पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है. 2024 का चुनाव... विकसित भारत बनाने के लिए है. 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा.
INDIA Bloc Rally: 'चुनाव में मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे पीएम मोदी', राहुल गांधी का बड़ा आरोप