बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट इस लोकसभा चुनाव में काट दिया है. बेटे का टिकट कटने पर मेनका गांधी ने कहा, 'वरुण का टिकट कटने पर तकलीफ नहीं हुई. वरुण पर मुझे बहुत गर्व है. वरुण का टिकट कटना कोई सरप्राइज नहीं था. हम लोग पार्टी में हैं. पार्टी फैसला करती है कि कौन लड़ेगा या कौन नहीं लड़ेगा.'
ये बातें मेनका गांधी ने एबीपी के साथ एक इंटरव्यू में कही. बता दें कि मेनका गांधी को बीजेपी ने सुलनानपुर से टिकट दिया है. अभी वो सुलतानपुर से सांसद हैं. मेनका गांधी मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री थीं, लेकिन दूसरे कार्यकाल में वह मत्री नहीं बनीं.
मेनका गांधी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री नहीं बनाए जाने के सवाल पर कहा, 'मेरी ताकत मंत्री होने में नहीं हैं, मेरी ताकत सेवा में है. मैंने कभी जिंदगी से कुछ मांगा नहीं जो मिल उसी में खुश रह गई हूं. मेरे जेहन में मंत्री की बात नहीं है. जब मैं मंत्री नहीं बनी तो सुल्तानपुर के लोगों ने अफसोस जताया था.'
मेनका गांधी से वरुण गांधी के दूसरी पार्टी में शामिल होने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. वरुण जो भी करेगा देश के लिए अच्छा ही करेगा.'
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: चुनावी जनसभा में झूमते दिखे CM हिमंता बिस्वा सरमा, देखें Video