Lok Sabha Rajya Sabha Proceedings: संसद में बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण में भी सरकार और विपक्ष में लगातार टकराव वाली स्थिति बनी हुई है. मंगलवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी रहा. राज्यसभा में हंगामे के बीच ही सदस्यों ने भारत की फिल्मों- RRR और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के लिए बधाई दी.
हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई. कार्यवाही शुरू होने का बाद एक बार फिर जब हंगामा शांत नहीं हुआ तो कार्यवाही को बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
बीजेपी के सांसद जहां राहुल गांधी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे, तो कांग्रेस और विपक्षी नेता अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर JPC की मांग कर रहे थे. BJP के सांसदों ने संसद भवन के गेट नंबर 4 पर राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को देशद्रोही भी बताया.
ये भी देखें- Rahul Gandhi: लंदन में राहुल के बयान से कांग्रेस में घमासान, हो रही निंदा!