महुआ मोइत्रा मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी की 26 अक्टूबर को बैठक होगी. इस संबंध में एथिक्स कमेटी ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंद देहाद्री को नोटिस भेजा है. कमेटी ने दोनों को ही मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया है और इसी दौरान शिकायत पर सबूत दिए जाएंगे.
बता दें कि मंगलवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की ऐथिक्स कमेटी को भेजा था. दरअसल, निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि सदन में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा को गिफ्ट और कैश दिया था.
TMC सांसद और हीरानंदानी समूह ने भी सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया था. हीरानंदानी समूह ने कहा था कि इन आरोपों में कोई दम नहीं है.