Lok Sabha Speaker: 24 जून से नए संसद भवन में 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने वाला है. 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा. ऐसे में पहले से मजबूत हुआ विपक्षी दल चाहता है कि उसे लोकसभा स्पीकर या डिप्टी स्पीकर का पद मिले.
आपको बता दें कि सदन में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की 293 सीटें हैं जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन की 234 सीटें हैं. सूत्रों के मुताबिक अगर सरकार विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद नहीं देगी तो स्पीकर पद के लिए विपक्ष अपना उम्मीदवार खड़े करेगा. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है लेकिन 24 जून से पहले विपक्षी दल फैसला करेंगे.
आपको बता दें कि पिछले 5 सालों से लोकसभा डिप्टी स्पीकर का पद खाली है. आम तौर पर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाता है इसलिए इंडिया गठबंधन सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है कि इस बार उनकी सीटों में इजाफे को देखते हुए ये पद उन्हें दिया जाए. यहां तक कि 10 साल बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी भरने वाला है. इसके लिए राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी ने अनुरोध किया है जिसपर राहुल ने विचार करने की बात कही है.