Om Birla: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला विपक्षी सांसदों से इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठने का फैसला किया है. दरअसल मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भी जमकर हंगामा हुआ. जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला काफी नाराज दिखे और उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह संसद नहीं आना चाहते.
ओम बिरला ने कहा कि जब तक संसद में गतिरोध खत्म नहीं हो जाता और विपक्ष हंगामा करना नहीं बंद करते, तब तक वह स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और फिर ओम बिरला की जगह आंध्र प्रदेश के राजमपेट से सांसद पीवी मिधुन रेड्डी ने लोकसभा की कार्यवाही संभाली.
यहां भी क्लिक करें: Defamation Case: मानहानि मामले पर राहुल गांधी ने SC में दाखिल किया जवाब, पूर्णेश मोदी पर साधा निशाना
संसद के अधिकारियों ने बताया कि ओम बिरला ने सदन के कामकाज को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों से गहरी नाराजगी जताई. लोकसभा स्पीकर ने दोनों पक्षों से कहा कि जब तक सांसद सदन की गरिमा के अनुरूप व्यवहार नहीं करेंगे तब तक वह लोकसभा में नहीं आएंगे. वहीं, अधिकारी बोले कि- विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों को संसद में बार-बार होने वाले व्यवधान पर अध्यक्ष की नाराजगी से अवगत कराया गया है.
बता दें कि मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने सदन के वेल में आकर नारेबाजी की थी. इसपर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जाहिर की थी.