TMC नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकपाल ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. इस संबंध में बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, सत्यमेव जयते...आज मेरे शिकायत को सही मानते हुए लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI को जॉंच करने का आदेश दिया यानि चंद पैसों के लिए तृणमूल कॉंग्रेस की पूर्व सांसद ने हीरानंदानी के साथ भ्रष्टाचार व देश की सुरक्षा को गिरवी रखा."
बता दें कि निशिकांत दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा, "बिजनेसमैन हीरानंदानी से कैश लेकर ही महुआ मोइत्रा ने पार्लियमेंट में सवाल पूछे." बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों के बाद इस मामले में एथिक्स कमेटी का गठन हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एथिक्स कमेटी ने महुआ के खिलाफ आरोपों को सही पाया था और तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई थी.
Delhi Excise Policy Case: ED के समन को CM अरविंद केजरीवाल ने HC में दी चुनौती, कही ये बात