महाराष्ट्र में अजान Vs हनुमान चालीसा ( Azan Vs Hanuman Chalisa ) को लेकर राज ठाकरे का अल्टीमेटम 4 मई को खत्म हो चुका है. MNS चीफ ने 12 अप्रैल को महाराष्ट्र सरकार को 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर ऐसा नहीं होता है तो MNS वर्कर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चलाएंगे. हाल ही में राज ठाकरे ( MNS Chief Raj Thackeray ) ने एक बार फिर अपनी धमकी को दोहराया था.
अल्टीमेटम खत्म होने की तारीख के साथ ही, राज्य की राजनीति में नया बवंडर मचने का पूरा आसार है. बुधवार को राज्य में हर पल नए हालात बनते दिखाई दिए. पुलिस ने राज ठाकरे की पार्टी MNS और उसके नेताओं के ईर्द-गिर्द घेरा जमाया, तो मस्जिदों को लेकर भी काफी ऐहतियात बरती. आइए एक नजर डालते हैं, बुधवार को दोपहर तक हुए घटनाक्रम पर...
शिवसेना का हिंदुत्व ही असली: राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ( Shiv Sena Leader Sanjay Raut ) ने दावा किया कि राज्य में कोई भी अवैध लाउडस्पीकर इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा- बाल ठाकरे और वीर सावरकर ऐसे नेता रहें, जिन्होंने देश को हिंदुत्व सिखाया. शिवसेना का हिंदुत्व ही असली है.
राज ठाकरे ने बाल ठाकरे का वीडियो शेयर किया
राज ठाकरे ने बाल ठाकरे का पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें शिवसेना संस्थापक ( Shiv Sena Founder Bal Thackeray ) मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बाल ठाकरे कह रहे हैं कि हमारी सरकार आई तो हम मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाएंगे.
मस्जिदों की सुरक्षा में पुलिस
कल्याण, नासिक, मालेगांव सहित राज्यभर में कई जिलों की मस्जिदों के आगे सुरक्षा व्यवस्था रही. पुलिस ने ऐसी जगहों पर जहां या तो मुस्लिम आबादी अधिक है, या जहां MNS का सांगठनिक ढांचा मजबूत है, ऐसी जगहों पर सुरक्षा की कमान संभाली और सुबह की अजान के वक्त ऐहतियातन वहां जवान तैनात किए गए
पुणे में MNS वर्कर्स पर कार्रवाई
पुलिस ने पुणे में MNS सेक्रेटरी Ajay Shinde और 6 अन्य को हिरासत में लिया. इन्हें Khalkar Hanuman Mandir में महाआरती करने पर हिरासत में लिया गया.
MNS नवी मुंबई प्रमुख हिरासत में
नवी मुंबई की सनपाड़ा पुलिस ने शहर के MNS चीफ योगेश सेठे को हिरासत में लिया
135 मस्जिदों पर होगी कार्रवाई
महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने जानकारी दी- मुंबई में कुल 1140 मस्जिदें हैं जिसमें से 135 ने सुबह 6 बजे से पहले लाउडस्पीकर बजाया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने वाली इन 135 मस्जिदों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
पुणे में 2500 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
पुणे के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं. कई मस्जिदों ने स्वतः सुबह की अजान के लिए लाउडस्पीकर नहीं बजाए. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2500 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी.
नवनीत राणा-रवि राणा को बेल
सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ( Navneet Rana and Ravi Rana ) को शर्तों के साथ जमानत दे दी गई. दोनों सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर सकते और मीडिया से भी किसी तरह की बात करने पर मनाही होगी.
पुलिस कमिश्नर ने लगाई गश्त
मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने कई पुलिस स्टेशनों का दौरा करके शहर में लॉ एंड ऑर्डर के हालात का जायजा लिया.
राज ठाकरे के घर पुलिस का पहरा
महाराष्ट्र के मुंबई में लाउडस्पीकर विवाद को देखते हुए MNS चीफ राज ठाकरे के घर के बाहर पुलिस का सख्त पहरा दिखाई दिया. पुलिस के जवान कई घंटे से यहां डेरा डाले हुए हैं.
फिर मीडिया के सामने आए राज ठाकरे
महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर ( illegal loudspeakers ) हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद हर पल नए दौर में जाता दिखाई दे रहा है. लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद MNS चीफ राज ठाकरे एक बार फिर मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा- मैं चाहता हूं कि सभी अवैध लाउडस्पीकर हटाए जाएं. जब तक वे नहीं हटेंगे, हमारा विरोध जारी रहेगा. अगर लाउडस्पीकर लगे रहे, तो हम हनुमान चालीसा का पाठ भी लाउडस्पीकर पर करेंगे.
बुधवार को नहीं हो सकी नवनीत राणा-रवि राणा की रिहाई
मुंबई में सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ( MP Navneet Rana & MLA Ravi Rana ) को आज जेल से रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि उनकी रिहाई के आदेश संबंधित मजिस्ट्रेट अदालत से समय पर नहीं मिल सके. टीम कल सुबह अदालत से रिहाई के आदेश लेगी और फिर भायखला और तलोजा जेलों में जाएगी.
MP Navneet Rana और MLA Ravi Rana के घर पहुंची BMC टीम
मुंबई के खार में बीएमसी टीम सांसद नवनीत राणा ( MP Navneet Rana ) और उनके पति रवि राणा ( Ravi Rana ) के घर पहुंची. टीम उनकी संपत्ति पर कथित अवैध निर्माण का निरीक्षण करने पहुंची थी. बीएमसी ने कुछ दिन पहले इस संबंध में नोटिस भेजा था. घर पर ताला जड़ा मिला.
हिंदुओं के लिए काला दिन: संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के पीछे बीजेपी का हाथ है. वे राज्य में हिंदुओं के बीच दरार पैदा करने के लिए राज ठाकरे का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह सिर्फ मस्जिदों में लाउडस्पीकर के बारे में नहीं है, महाराष्ट्र में, सुबह-सुबह 'आरती' की जाती है और लोग अक्सर लाउडस्पीकर के माध्यम से उन्हें सुनते हैं क्योंकि वे सभी मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं, लेकिन आज ऐसा नहीं हो सकता, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबके लिए समान है. अब इसका खामियाजा हमारे मंदिरों को भी भुगतना पड़ रहा है. यह हम हिंदुओं के लिए काला दिन है कि राज ठाकरे के साथ भाजपा की राजनीति के कारण लोग आरती नहीं सुन सके.