Loudspeaker Politics: धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) 'लाउड' हो गई है. पिछले 3 दिन में करीब 22 हजार लाउडस्पीकरों को उतारा जा चुका है. वहीं 42 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकरों की आवाज को कम किया गया है.
CM योगी की इस कार्रवाई पर राजनीति भी फुल ऑन जारी है. देश में इस विवाद के 'जनक' राज ठाकरे (Raj Thackeray) एक तरफ फुल वॉल्यूम में योगी सरकार के नाम के कसीदे पढ़ रहे हैं तो वहीं यूपी में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुलंद आवाज में योगी सरकार पर सवाल दाग रहे हैं.
अखिलेश ने अपने हालिया बयान में पूछा है कि सरकार ने धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर की संख्या तो बता दी, लेकिन ये कब बताएगी कि कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया? प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है...लेकिन पुलिस लाउडस्पीकर हटाने में व्यस्त है.
उधर, यूपी ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि 29 हजार 808 धर्मगुरुओं से वार्ता की गई है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें| NCB की Delhi में बड़ी कार्रवाई, शाहीन बाग से बरामद किया 50 किलो हेरोइन