लम्बे समय के बाद एक फिर महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra politics) में लाउडस्पीकर की एंट्री (Loudspeaker Row) हो गई है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thakrey) ने लाउडस्पीकर को लेकर आक्रामक रूख दिखाया है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर कुछ दिन में मस्जिद (Mosque) से लाउडस्पीकर नहीं उतारे जाते हैं, तो ट्रक ले जाकर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) बजाएं.
UP Madarsa Education: अब नहीं मिलेगी कक्षा 1 से 8 तक की स्कॉलरशिप, मदरसों को लेकर सरकार का फैसला
'थाने के बाहर बजाएं हनुमान चालीसा'
ठाकरे यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मस्जिदों पर जहां भी आपको अवैध लाउडस्पीकर लगे दिखाई दें, उनकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराएं. आपकी शिकायत पर अगर पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो पुलिस स्टेशन के बाहर भी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं.
महाराष्ट्र में होगा BMC का चुनाव
बता दें कि राज ठाकरे रविवार को गोरेगांव स्थित नेस्को ग्राउंड में BMC चुनाव से पहले मुंबई के सभी बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे. महाराष्ट्र में 2023 में फरवरी या मार्च महीने में BMC चुनाव हो सकते हैं. जिसके लिए राज ठाकरे ने तैयारी शुरू कर दी है.