Hanuman Chalisa Controversy: देश में हनुमान चालीसा विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ की है. इसके अलावा उन्होंने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर निशाना भी साधा है.
ये भी पढ़ें| Delhi News: PM की मीटिंग में क्यों वायरल हुई केजरीवाल की अंगड़ाई और जम्हाई
राज ठाकरे ने अपने ट्वीट में लिखा कि "धार्मिक स्थलों, खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मैं योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और उनका आभारी हूं. दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में योगी नहीं भोगी है.''
बता दें कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगे करीब 11 हजार अवैध लाउडस्पीकर उतारे गए है. इसके अलावा 35 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकरों की वॉल्यूम कम कराई गई है.