Madhya Pradesh: देश में जारी लव जिहाद' (love jihad) के मुद्दे के बीच बीजेपी नेता पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने स्पस्ट कर दिया है कि यह मोदी की सरकार (Modi's government) का एजेंडा नहीं है.
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि"...मेरा मानना है कि प्यार तो प्यार होता है. प्यार किसी पाबंदी को नहीं मानता है. अगर दो लोग सिर्फ प्यार के चलते साथ आते हैं, तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए. हालांकि, लेकिन अगर इसके पीछे कोई साजिश है तो इसे अलग तरीके से देखा जाना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि 'मोदी सरकार के एजेंडा में लव जिहाद जैसी कोई चीज नहीं है. पंकजा मुंडे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान अगले 25 सालों में देश को विकास और प्रगति के मार्ग पर ले जाना है.'
जबलपुर में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पंकजा मुंडे ने कहा कि बीते 9 वर्ष भारत के नवनिर्माण और भारत के गरीब कल्याण के रहे हैं.