केसरिया रंग में सजा Lucknow का इकाना स्टेडियम, 76000 लोगों की मौजूदगी में CM Yogi ने ली शपथ

Updated : Mar 25, 2022 17:57
|
Editorji News Desk

CM Yogi Oaths: कमल के फूल से सजा लखनऊ का ये अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम और करीब 76 जहार लोगों के हजूम के सामने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने पद और गोपनियता की शपथ ली. इस दौरान कहीं ढोलक की धुन पर लोगों के पैर थिरके तो कहीं केसरीया रंग में लिप्टा नजर आया लखनऊ. इस दौरान स्टेडियम में लोक गायकों का कार्यक्रम चल रहा है. स्टेडियम में मंच के सामने खाली स्थान पर फूलों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चुनाव चिह्न कमल का फूल बनाया गया.

गेंदे के लाल और पीले फूलों से बनाए गए कमल के फूल के नीचे शपथ ग्रहण समारोह भी लिखा गया. इसे भी फूलों से ही लिखा गया. स्टेडियम में चारों तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेताओं के बैनर भी लगा दिए गए. स्टेडियम के भीतर की सजावट और व्यवस्थाओं का एक्सक्लूसिव नजारा सामने आया.

उधर, योगी आदित्यनाथ की शपथग्रहण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति, उद्योग और मनोरंजन जगत के सितारे भी जुटे. इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई. कार्यक्रम की निगरानी एंटी ड्रोन टीम द्वारा हुई. इकाना स्टेडियम के पास बनी इमारत में शार्प शूटर तैनात रहे. इस दौरान एटीएस के कमांडो भी तैनात किए गए. 5 कंपनी पीएसी और 3000 पुलिसकर्मी शपथ ग्रहण में ड्यूटी दी. इस दौरान लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लेकर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम तक का पूरा एरिया वीवीआईपी जोन घोषित कर दिया गया. इस जोन के बीच के हर चौराहे, हर गली को साफ कर वहां सजावट भी की गई.


गौरतब है कि इकाना स्टेडियम में 70 हजार की क्षमता फुल हो गई है. यही नहीं पूरे प्रदेश में शपथ ग्रहण के लाइव प्रसारण के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई है. शपथ ग्रहण के साथ ही प्रदेश के मंदिरों में घंटे बजने लगेंगे. सीएम योगी के शपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए पूरे लखनऊ को होर्डिंग और पोस्टर से पाट दिया गया है. ये इस बात की गवाही दे रहा है कि लखनऊ की फिजा में कसरिया रंग के गुला मिल चका है.

 

 

BJPLucknowEkana Stadiumcm yogi

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?