पंजाब के लुधियाना की जिला अदालत में हुए विस्फोट (Ludhiana court blast) में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो दावे किए हैं. पहला दावा ये कि ये विस्फोट एक पूर्व पुलिसकर्मी गगनदीप सिंह (Gagandeep Singh) ने किया था. गगनदीप ड्रग्स केस में आरोपी था और ब्लास्ट के पीछे उसका मकसद ड्रग्स मामले के रिकॉर्ड को नष्ट करना था. पुलिस का दूसरा दावा ये है कि जर्मनी स्थित खालिस्तान समर्थक आतंकवादी जसविंदर सिंह मुल्तानी (Jaswinder Singh Multani) ने इसकी योजना बनाई थी.
ये भी पढ़ें: UP Election: चुनाव टाले जाएंगे या नहीं? आयोग अगले हफ्ते के अंत तक लेगा फैसला
पहले जान लेते हैं कि मुल्तानी का एंगल क्या है? पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने मुल्तानी और दूसरे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा संधू को पंजाब चुनाव अस्थिर करने की जिम्मेदारी दी है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट करने का आरोपी गगनदीप भी इसी खालिस्तानी नेटवर्क के संपर्क में था.
बता दें कि पूर्व हेड कांस्टेबल गगनदीप को ड्रग-तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसे साल 2019 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. उसने सजा के तौर पर दो साल जेल में बिताए. इसके बाद सितंबर महीने में उसे जेल से रिहा कर दिया गया था.