Film Kali Controversy: मां काली पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद टीएमसी (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले उनकी पार्टी तृण मूल कांग्रेस ने उनके बयान से किनारा कर लिया है और अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें उनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
इस पूरे मामले पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन पर आईपीसी की धारा 295A के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बीच महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो मां काली की उपासक हैं. वो गुंडो और पुलिस से डरने वाली नहीं हैं. मोइत्रा ने ये भी कहा कि वो पीछे नहीं हटेंगी.
मां काली पर महुआ के बयान का पूरा मामला क्या है?
दरअसल, कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की फिल्ममेकर लीला मणिमेकलाई ने 'मां काली डॉक्यूमेंट्री फिल्म' में एक विवादित पोस्टर जारी किया था. इस पोस्टर में मां काली के किरदार को सिगरेट पीते हुए हाथ में एलजीपीटीक्यू का झंडा लहराते हुए दिखाया गया. इसके बाद देशभर में बवाल मच गया है. फिल्ममेकर के खिलाफ देश के कई हिस्सों में शिकायत दर्ज की गई. यही नहीं लीला मणिमेकलाई के खिलाफ अयोध्या के एक महंत ने सिर तन से जुदा करने तक की धमकी दे डाली.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक टीवी कार्यक्रम में मां काली को शराब और मांस खाने वाली देवी बताया. टीएमसी सांसद ने कहा था उनकी नजर में मां काली देवी की यही मूरत है. अब उनके बयान पर घमासान छिड़ गया है. भाजपा ने टीएमसी सांसद से माफी मांगने की मांग की है. उधर, टीएमसी ने भी उनके बयान से पल्ला झाड़ा और उनके बयान को निजी बयान कह डाला. खुद को चौतरफा घिरती देख टीएमसी सांसद ने भी अपने तेवर कम नहीं किए हैं. उन्होंने टीएमसी को ट्विटर पर अनफॉलो किया है.
ये भी पढ़ें: RJD चीफ लालू को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाने की तैयारी, हॉस्पिटल पहुंचे CM नीतीश