हिंदू देवी मां काली पर महुआ मोइत्रा के विवादित बयान की आंच कांग्रेस तक पहुंच गई है. कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने महुआ मोइत्रा के बयान का समर्थन करके विवादित मुद्दे को और बढ़ा दिया है. इसके बाद कांग्रेस के स्तर पर बयान का विरोध शुरू हुईआ. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा के बयान का विरोध किया है.
महुआ के बयान का थरूर ने किया समर्थन
आपको बता दें कि ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब मां काली का एक विवादित पोस्टर जारी हुआ. इसके बाद महुआ मोइत्रा ने हिंदू देवी को मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी कहा था. महुआ मोइत्रा के इस बयान का समर्थन कांग्रेस नेता शशि थरूर करते दिखे. शशि थरूर ने यह कहते हुए मामले को और बढ़ा दिया कि महुआ मोइत्रा ने वही कहा जो सभी हिंदू जानते हैं. इसे विवादित कुछ भी नहीं है.
इसे भी देखें: फिल्म KAALI विवाद पर बोलीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, मांस-मदिरा स्वीकार करने वाली देवी
महुआ के बयान पर कांग्रेस में दरार
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने महुआ मोइत्रा के बयान का विरोध किया और कहा कि किसी को भी हमारी संस्कृति और भावनाओं से खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है. बता दें कि कांग्रेस नेता भले ही अलग-अलग बयान दे रहे हों लेकिन थरूर ने अपने बयान से विरोधियों को कांग्रेस पर हमले का एक मौका जरूर दे दिया.