Film kaali पर दिए गए विवादित बयानों के बीच पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि देवी का देश पर आशीर्वाद है. मां काली की चेतना पूरे भारत की आस्था में है. उनके इस बयान को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. है, क्योंकि कुछ दिन पहले उनकी पार्टी TMC की सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली को लेकर विवादित बयानबाजी की थी. इसके बाद मोइत्रा के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया.
पीएम मोदी स्वामी आत्मस्थानानंद के जन्म शताब्दी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने स्वामी आत्मस्थानानंद, रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद की मां काली के प्रति भक्ति को याद करते हुए कहा कि काली देवी का देश पर आशीर्वाद है और मां काली की चेतना पूरे भारत की आस्था में है. पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लोगों का मां काली के प्रति गहरा लगाव बताया.
पीएम के बयान के बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है. मालवीय ने ट्वीट में लिखा, "पीएम मोदी न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि पूरे भारत के लिए मां काली को भक्ति का केंद्र होने के बारे में सम्मानपूर्वक बताते हैं. जबकि दूसरी ओर TMC सांसद मां काली का अपमान करती हैं और ममता बनर्जी उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनका बचाव करती हैं."
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें फिल्म काली के पोस्टर पर छिड़े विवाद के बीच महुआ मोइत्रा ने कहा,"'उनके लिए देवी काली एक मांस प्रेमी, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं." विवाद बढ़ने पर टीएमसी ने टिप्पणी से खुद को अलग कर दिया और कहा कि यह मोइत्रा की व्यक्तिगत राय थी न की पार्टी का.
ये भी पढ़ें: Evening News Brief: श्रीलंका के राष्ट्रपति के घर से मिले करोड़ों रुपये कैश, अमीरों की लिस्ट से अंबानी OUT