Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने अपनी ही BJP सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. अपने गृह नगर ग्वालियर (Gwalior) में सड़कों की मरम्मत (repair of roads) नहीं होने से मंत्री जी इतने नाराज हो गए कि उन्होंने चप्पल-जूते पहनना छोड़कर नंगे पांव चलने की घोषणा कर दी. तोमर ने ऐलान किया कि वह वे तब तक चप्पल-जूते नहीं पहनेंगे, जब तक सड़कों की स्थिति सुधर नहीं जाती. उन्होंने सड़कों के कारण होने वाली समस्याओं के लिए लोगों से माफी भी मांगी.
मध्य प्रदेश के शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chauhan) में मंत्री तोमर ने कहा कि जनता को तकलीफ हो रही है. सड़कों को सही करने के लिए सरकार ने समय रहते पैसा दिया और अफसरों को इसे तुरंत सही करने के लिए कहा. जिस जनता ने उन्हें चुना है, उनके सामने मैं सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर रहा हूं कि सड़कें नहीं बनी हैं और इसके लिए माफी भी मांग रहा हूं.
यह भी पढ़ें: MBBS In Hindi: अब हिंदी भाषी भी बन सकेंगे MBBS, CM शिवराज का सुझाव- दवा से पहले पर्चे पर लिखो श्री हरि
वहीं इस बारे में नगर निगम अधिकारी (municipal officer) ने कहा कि नगर निगम निर्माण करने वाले सभी विभागों, स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी (Smart City, PWD) एवं अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर तेजी से काम कर रहा है. सड़क निर्माण सामग्री का प्लांट चालू है और पैचवर्क एवं दूसरे निर्माण कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं, लेकिन बारिश में सड़कें ज्यादा खराब हो गईं, जिसके कारण थोड़ा समय लग रहा है, परंतु जल्दी से जल्दी काम पूरा किया जाएगा, जिससे शिकायत दूर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: MP Minister viral : शिवराज सरकार की एक मंत्री ने क्यों कहा मुसलमानों को बनाओ आदर्श?