मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयाान दिया है. सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा है कि अगर सरपंच 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार करें तो उनकी शिकायत नहीं करनी चाहिए. बीजेपी सांसद का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोमवार को दिए इस भाषण में सांसद जी कहते हुए नजर आ रहे कि सरपंचों द्वारा किए गए 15 लाख रुपए तक के भ्रष्टाचार पर उन्हें माफ कर देना चाहिए.
वैसे आपको बता दें कि जनार्दन मिश्रा अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. करीब एक महीने पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. रीवा सांसद ने कहा था कि पीएम आवास योजना पीएम मोदी की दाढ़ी से निकलती हैं. मोदी की दाढ़ी में घर ही घर है। एक बार हिलाते तो 50 लाख, दूसरी बार मटकाते हैं तो एक करोड़. जितनी बार हिलाएंगे, घर-घर मिलेंगे. इसके अलावा BJP के इस बयानवीर सांसद ने नवंबर 2019 में कहा था कि अगर कांग्रेस या पुलिस का कोई व्यक्ति किसानों से वसूली करने आएगा तो उसका हाथ तोड़ देंगे। उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया जाएगा.