मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी पारा चरम पर है जिसकी वजह है 'बर्थडे केक' (Birthday Cake). दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन समारोह पर उनके समर्थकों द्वारा लाया गया मंदिर (Temple) के डिजाइन और हनुमान जी की तस्वीर वाले केक को लेकर कांग्रेस-बीजेपी (Congress-BJP) आमने-सामने हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी एक वीडियो वायरल है जिसमें कमलनाथ इस केक को काटते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसी वीडियो (Video) को आधार बनाकर बीजेपी इसे हिंदुओं का अपमान बता रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर के खिलाफ थी और वह सिर्फ वोट के लिए हनुमान जी को याद करती है. केक पर हनुमान जी की तस्वीर लगाना और उसे काटना, हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अपमान है.
BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि चुनाव के दौरान कमलनाथ ने खुद के हनुमान भक्त होने का दावा किया था लेकिन अब वो करोड़ों हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं. छिंदवाड़ा जिले के बीजेपी अध्यक्ष विवेक बंटी साहू बोले कि भले ही कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर बनवाया हो लेकिन इस मंदिर में उनकी आस्था नहीं है.
हालांकि, कांग्रेस ने भी बीजेपी के वार पर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव बोले कि कमलनाथ एक धार्मिक व्यक्ति हैं और केक उन्हीं के द्वारा बनाए गए मंदिर के डिजाइन वाला था. अजय यादव ने कहा कि जन्मदिन के मौके पर समर्थक उनके लिए विभिन्न प्रकार के उपहार लाते हैं और ये केक भी समर्थक ही लेकर आए थे.