मद्रास उच्च न्यायालय ने (The Madras High Court)सोमवार को अन्नाद्रमुक की जनरल काउंसिल (General council meeting) की बैठक के आयोजन को मंजूरी दे दी, बैठक में बड़ी संख्या में ओपीएस और ईपीएस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.दरअसल ये पार्टी पर प्रभुत्व की लड़ाई है जो के पलानीस्वामी और ओ पनीरसेल्वम के बीच चल रहा है.इसको देखते हुए दोनों गुट शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.सोमवार को चेन्नई में पार्टी दफ्तर के बाहर दोनों नेताओं के समर्थक भिड़ गए
OPS और EPS कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
ओपीएस और ईपीएस के कुछ लोगों को जबरन पार्टी कार्यालय के दरवाजे तोड़कर घुसते देखा गया. समर्थकों ने एक-दूसरे के पोस्टर फाड़ डाले और पत्थरबाजी भी की