Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानि ईडी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप केस में शुक्रवार को बड़ा दावा किया. ईडी ने कहा कि ऐप के प्रमोटर ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया जा रहा है.
बता दें कि ईडी ने 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ में महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 5.39 करोड़ रुपये की नकदी और 15.59 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस पकड़ा गया और जब्त किया गया.