Mahadev Betting App: महादेव सट्टेबाजी एप धोखाधड़ी मामले में ईडी की चार्जशीट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी नाम शामिल है. इसके बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में हड़कंप मच गया है इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है. कांग्रेस का कहना है कि ईडी जांच एजेंसी नहीं बल्कि बीजेपी की षडयंत्रकारी एजेंसी बन गयी है. वहीं बीजेपी का कहना है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल को इसका जवाब देना होगा क्योंकि इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनता का 508 करोड़ लूटा गया है.
इससे पहले इस मामले में गिरफ्तार आरोपी असीम दास ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव के पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बेटिंग एप के प्रमोटर्स की तरफ से कुल 508 करोड़ रुपए दिए गए थे. हालांकि पूर्व सीएम ने इन दावों का खंडन भी किया था