Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने एक्टर सलमान खान के बाद अब डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) की भी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. दोनों के पास पहले X कैटेगरी की सुरक्षा थी, जिसे अपग्रेड कर Y+ कैटेगरी कर (Y + category security) दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Mumbai News: चलती ट्रेन से गिरी महिला और उसका बच्चा, मसीहा बन RPF के 2 जवानों ने बचाई जान, Video Viral
राज्य के गृह विभाग को रिपोर्ट करने वाले खुफिया विभाग ने खतरे के मद्देनजर अमृता की सिक्योरिटी को Y+ कैटेगरी में अपग्रेड किया है. अब Y+ कैटेगरी के अंतर्गत अलग-अलग शिफ्ट में 4 सशस्त्र गार्ड अमृता की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा के साथ ही अमृता को ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन की भी सुविधा दी गई है.
हालांकि, अमृता की सिक्योरिटी बढ़ाने को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि अमृता ने सुरक्षा बढ़ाने को लेकर किसी भी तरह का आवेदन गृह मंत्रालय ऑफिस में नहीं दिया था. लेकिन खतरे की आशंका के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था देखने वाली कमेटी ने फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन के लिए भी आवेदन नहीं किया गया है. अमृता ने खासतौर पर पुलिस को बताया है कि उन्हें ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन की जरूरत नहीं है.