Maharashtra: BJP नेता किरीट सोमैया पर हमला, शिवसेना कार्यकर्ताओं पर आरोप

Updated : Apr 24, 2022 09:04
|
Editorji News Desk

Attack on Kirit Somaiya: महाराष्‍ट्र (Maharashtra) की राजनीत‍ि में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Controversy) को लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है. महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP) के नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने दावा किया है कि उनकी कार पर शिवसेना (shiv sena) कार्यकर्ताओं ने हमला किया गया है. सोमैया के कार की तस्वीर भी सामने आई है. हमले में कार की बीच वाली खिड़की टूट गई है, सीट पर शीशा बिखरा हुआ नजर आ रहा है.

सोमैया ने कहा कि जब वे खार पुलिस स्टेशन से नवनीत राणा (Navneet Rana) और रवि राणा (Ravi Rana) से मुलाकात कर निकल ही रहे थे, उसी दौरान उन पर हमला हुआ है, उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कार पर पत्थर फेंके, जिससे उनकी कार का कांच टूट गया, साथ ही उनके चेहरे पर चोट भी आई. 

'उद्धव ठाकरे के गुंडों ने किया हमला'

खार थाने से निकलने के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट किया है कि 'सीएम उद्धव ठाकरे के गुंडा लोगो को पुलिस ने खार पुलिस स्टेशन पर इकठ्ठा होने दिया. मैं बहार निकला तब गुंडा लोगों ने पत्थरबाजी की, कार का शीशा टूटा, मुझे भी चोट लगी है. पुलिस की निगरानी में हमला हुआ है"

किरीट सोमैया ने कहा कि मुंबई पुलिस ने न सिर्फ मेरी प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया बल्कि मेरे खिलाफ एक फर्जी एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में कहा गया है कि केवल एक पत्थर फेंका गया. जबकि मुझ पर 70-80 शिवसैनिकों ने हमला किया था, सूचना के बावजूद खार पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

हमले से भड़के देवेंद्र फडनवीस

बीजेपी नेता की गाड़ी पर कथित हमले के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कार्रवाई की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर रहा, मुंबई और महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था का पूरी तरह से पतन हो चुका है। खार पुलिस स्टेशन के ठीक सामने किरीट सोमैया के कार पर हमला हुआ है. जबकि पुलिस वहां मौजूद थी, यह बिल्कुल अस्वीकार्य है! हम सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं!. 

बता दें कि महाराष्ट्र की खार थाना पुलिस ने ही अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा और उनके व‍िधायक पत‍ि रवि राणा को गिरफ्तार किया है. किरीट सोमैया इसी सिलसिले में खार थाना पहुंचे थे.

Devendra Fadnavishanuman chalisaMaharashtraBJPKirit Somaiya

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?