पुणे की कसबा और चिंचवड सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. इस बीच यहां बीजेपी को झटका लगता नजर आ रहा है. कसबा सीट से कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर सबसे आगे चल रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक रवींद्र धंगेकर तीन हजार वोटों से आगे हैं.
वहीं इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हेमंत रासने पहले राउंड से ही पीछे चल रहे हैं. वहीं, दूसरी सीट चिंचवाड पर बीजेपी आगे चल रही है. यहां अश्विनी लक्ष्मण जगताप 2 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. हालांकि 9 हजार वोटों के साथ इस सीट पर एनसीपी दूसरे स्थान पर है.