Maharashtra News: महाराष्ट्र कैबिनेट (Maharashtra Cabinet) ने 13 मार्च को अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्या नगर करने को मंजूरी दे दी. कैबिनेट ने मुंबई के आठ रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का भी फैसला किया है.
मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर नाना जगन्नाथ शंकरशेठ स्टेशन, करी रोड का नाम लालबाग, सैंडहर्स्ट रोड का नाम डोंगरी, मरीन लाइन्स का नाम मुंबादेवी, कॉटन ग्रीन का नाम कालाचौकी, चर्नी रोड का नाम गिरगांव, डॉकयार्ड रोड का नाम मझगांव और किंग सर्कल का नाम तीर्थंकर पार्श्वनाथ रखा जाएगा. इसक प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिया गया है.
राज्य मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए 2.5 एकड़ जमीन खरीदने को भी मंजूरी दे दी है.