Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में लंबे इंतजार के बाद शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा हो गया. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को गृह और वित्त मंत्रालय (home and finance ministry) दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के पास सामान्य प्रशासन, शहरी विकास, सूचना व प्रौद्योगिकी, सूचना व जनसंपर्क, लोक निर्माण, परिवहन का मंत्रालय रहेगा. इसके साथ ही चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant patil and abdul sattar) को शिक्षा मंत्रालय और अब्दुल सत्तार को कृषि मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.
इस मंत्रिमंडल में ब्राह्मण के साथ-साथ मुस्लिम, दलित और आदिवासी समुदाय (Muslim, Dalit and tribals) को भी जगह देकर एक मजबूत सोशल इंजीनियरिंग बनाने की कोशिश की गई है. बता दें कि शिंदे कैबिनेट में 9 अगस्त को कुल 18 मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिसमें बीजेपी कोटे से 9 और शिंदे गुट से 9 मंत्री शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra cabinet expansion: दिल्ली में महाराष्ट्र को लेकर देर रात मंथन, शाह और नड्डा से मिले फडणवीस
मुख्यमंत्री शिंदे की नई टीम में सभी मंत्री करोड़पति हैं. सबसे अमीर मालाबार हिल्स से भाजपा विधायक मंगल प्रभात लोढा हैं. इनके पास 441 करोड़ की संपत्ति है. कैबिनेट में 12 ऐसे मंत्री हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से कुछ पर गंभीर धाराएं भी लगी हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक मुख्यमंत्री शिंदे पर 18 क्रिमिनल केस दर्ज हैं.