Maharashtra cabinet expansion: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने शनिवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah)के घर पर मुलाकात की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नडा (Nadda) भी मौजूद रहे. बैठक में महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हुई. ये बैठक करीब दो घंटे तक चली .
गृहमंत्री शाह ने देवेंद्र फडणवीस से पूरी जानकारी मांगी . इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना के दोनों गुटों की याचिकाओं को लेकर भी चर्चा हुई है. इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने इन नेताओं से सीएम शिंदे के साथ मुलाकात की थी, लेकिन अब अकेले में शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कर रणनीति बनाई है.चर्चा है कि कैबिनेट मंत्रियों के पोर्टफोलियो और विभागों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा की गयी है