महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार का मंगलवार को 40 दिन बाद कैबिनेट विस्तार(Maharashtra Cabinet Expansion) तो हो गया. लेकिन मंत्रिमंडल में कुछ विधायकों को जगह मिलने पर विवाद शुरू हो गया है. शिवसेना(Shiv Sena) के बागी विधायक संजय राठौड़ और अब्दुल सत्तार को मंत्री बनाने पर विपक्ष हमलावर हो गया है. उद्धव ठाकरे ग्रुप से ताल्लुक रखने वाली मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "बीजेपी वॉशिंग मशीन की तरह है. एक बार जब वे वहां जाते हैं, तो वे बाहर आ जाते हैं. स्वच्छ."
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार पर विवाद
बता दें कि संजय राठौड़ उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार में वन मंत्री थे. उस समय बीजेपी द्वारा एक महिला की आत्महत्या के लिए उन पर आरोप लगाए गए थे. इसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. वहीं अब्दुल सत्तार की बात करें तो शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) घोटाले में उनकी बेटियों के नाम आए हैं. संजय राठौड़ को मंत्री बनाए जाने का सीएम एकनाथ शिंदे ने बचाव किया.
ये भी पढ़ें-PMO Declares Assets of Ministers: पीएम Modi के पास है कितनी संपत्ति? जानें कितना दान दिया?
महाराष्ट्र में 40 दिन बाद कैबिनेट विस्तार
उन्होंने कहा कि राठौड़ को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी जब एमवीए सत्ता में थी. इसलिए उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. बता दें कि मंगलवार को कुल नए 18 मंत्रियों ने शपथ ली, इनमें कोई भी महिला नहीं है. जिन 18 विधायकों को मंत्री बनाया गया है, उनमें से 17 विधायक पहले भी मंत्री रह चुके हैं. बता दें कि 30 जून को शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत करने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली