महाराष्ट्र में हाल में बनी शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार कल यानी मंगलवार को होगा. महाराष्ट्र सरकार में 15 मंत्रियों को जगह मिल सकती है.सुबह 11 बजे राजभवन में सभी मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए खास पैमाना रखा गया है. इसके मुताबिक सिर्फ साफ-सुथरी छवि वाले विधायकों को ही सरकार में शामिल किया जाएगा .
ये भी देखे :अमित शाह हैं CM नीतीश की नाराजगी की वजह? फिर क्यों आई JDU-BJP में खटास?
बीजेपी के पास होंगे अहम मंत्रालय
बीजेपी को वित्त, गृह और राजस्व जैसे मजबूत विभाग मिल सकते हैं. सीएम शिंदे इनमें से राजस्व मंत्रालय को अपने पास रखने पर जोर दे रहे हैं. शिंदे ने पहले चरण में नौ पूर्व मंत्रियों को मौका देने का फैसला किया था. बगावत करने के बाद उद्धव सरकार के इन नौ मंत्रियों ने शिंदे का समर्थन किया था. शिंदे चाहते थे कि इन सभी को पहले चरण में मंत्री बनाया जाए.
शिंदे से मिलने पहुंचे थे फडणवीस
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार सुबह ठाणे में एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी . बताया जाता है कि दोनों के बीच मंत्रिमंडल को लेकर लंबी बातचीत हुई थी . पहले चरण में 15 से 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसमें बीजेपी से 11 से 12 और शिंदे गुट से 5 से 7 विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा .बता दे कि महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के 40 दिन बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़े : CWG की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें