महाराष्ट्र (Maharashtra) की जारी सियासी भूचाल के बीच बुधवार को सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने फेसबुक लाइव (Facebook live) के जरिए जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा (Resign) देने को तैयार हूं, लेकिन विधायक मेरे सामने आकर बोले. वो कह रहे हैं कि बाल ठाकरे की शिवसेना नहीं है. बाल ठाकरे के गुजर जाने के बाद साल 2014 के बाद हमने चुनाव जीते. उन्होंने शिवसेना के बागी विधायकों की अगुवाई करने वाले एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिंदे सामने आकर बात करें. उन्होंने कहा कि वो फोन परल बात कर लें.
ये भी पढ़ें-Maharashtra Political Crisis: उद्धव को सत्ता से बेदखल कर पार्टी भी छीन लेंगे शिंदे! क्या कहते हैं रूल?
इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरे बाद कोई शिवसैनिक ही सीएम बनेगा तो मुझे खुशी होगी. एक बार आए और वहां से फोन कीजिए कि मेरा फेसबुक देखा है. पद आते-जाते रहेंगे. इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि लंबे अरसे बाद मैं आप लोगों के सामने आया हूं, बोलने के लिए बहुत कुछ है. मेरे पास प्रशासन का अनुभव नहीं था. कोरोना जैसी चुनौती सामने आई, कोरोना से कैसे बचना है, ये बताया. उस वक्त जो सर्वे हो रहे थे, टॉप 5 मुख्यमंत्रियों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम शामिल था.
उन्होंने कहा कि शिवसेना को हिंदुत्व से अलग नहीं किया जा सकता है और हिंदुत्व को शिवसेना से अलग नहीं किया जा सकता है. मैं आज दुखी हूं, हैरान और आश्चर्यचकित हूं. अगर कांग्रेस और एनसीपी कहते हैं कि वे उद्धव को सीएम नहीं चाहते हैं तो मैं समझ सकता हूं, लेकिन आज सुबह कमलनाथ ने मुझे फोन किया, कल शरद पवार ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं आपके साथ हूं, मुझे आप पर भरोसा है. वे मुझे चाहते हैं, लेकिन अगर मेरे अपने लोग मुझे नहीं चाहते हैं तो मैं क्या कह सकता हूं?