NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजित पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "लोकशाही में बहुमत का महत्व होता है... बहुमत आज अजीत पवार के पास है इसलिए चुनाव आयोग ने आज मेरिट पर निर्णय लिया है." मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बोले कि, "लोकतंत्र में फिर से बहुमत सिद्ध हुआ है... अजीत पवार को शुभकामनाएं देता हूं."
बता दें कि अजित पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का नाम और चिह्न मिलने पर NCP प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने खुशी जताई. अजित पवार ने कहा कि, "चुनाव आयोग ने हमारे वकीलों की दलीलें सुनने के बाद हमारे पक्ष में फैसला सुनाया है, हम इसका विनम्रतापूर्वक स्वागत करते हैं."
वहीं अजित पवार के समर्थकों ने NCP का नाम और चिह्न मिलने पर खुशी जताई. कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी का झंडा लहराया और जमकर आतिशबाजी की. सड़कों पर समर्थक डांस करते भी दिखे. अजीत पवार के समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था.
Maharashtra: EC का फैसला सुप्रिया सुले को गुजरा नागवार, दी ये चेतावनी