महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ( Maharashtra CM Eknath Shinde) ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के ( Uddhav Thackeray) आरोपों का जवाब दिया है. सीएम शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार उधार की सरकार नहीं है बल्कि ये आम लोगों की सरकार है.
उन्होने कहा कि ऑटो रिक्शा ने अब मर्सिडीज को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि ये सरकार आम लोगों की है. ये सरकार समाज के सभी तबकों के साथ न्याय करेगी. शिंदे के मुताबिक हम ऐसा काम करेंगे जिसमें राज्य के सभी नागरिकों को लगे की ये उनकी अपनी सरकार है. पिछली उद्धव सरकार से तुलना करते हुए उन्होने कहा कि इससे पुरानी सरकार और नई सरकार के बीच का अंतर साफ नजर आएगा.
इससे पहले उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाया था कि ये सरकार उधारी का माल है और नई सरकार महाराष्ट्र के तीन टुकड़े कर देगी. उन्होने कहा कि कुछ लोगों को फायदा मिलने के बाबजूद पार्टी छोड़ता देखकर वो आहत हैं.